कभी ₹137 का यह पावर शेयर, 50 पैसे तक लुढ़कने के बाद अब ₹16 के पार

आज कमजोर बाजार में जेपी पावर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। शेयरों की कीमत शुरुआती कारोबार में ही 5 पर्सेंट ऊपर बढ़कर 16.80 रुपये पर पहुंच गई। यही वह स्टॉक है जिसकी कीमत कभी 137 रुपये तक पहुंची थी। कभी ऐसा भी आया था कि इसकी कीमत महज 0.50 रुपये रह गई थी। इसी रेट से तुलना करते हुए, इसने करीब 33 गुना उछाल देखा है। 



आज जेपी पावर के यानी जय प्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 16.60 रुपये पर खुले और 16.45 रुपये पर गिरने के बाद 16.80 रुपये पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस समयावधि में इसने 67 फीसद से अधिक का उछाल देखा है, हालांकि इस साल इसने केवल 14 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 5.75 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है, जिससे इसने अपने निवेशकों के पैसों को करीब तीन गुना कर दिया है। पिछले पांच साल में यह स्टॉक 663 फीसद की उछाल दिखा रहा है। 


इस स्टॉक का मूल्य पिछले 5 साल में काफी बदला है। 5 अप्रैल 2019 को इसकी कीमत केवल 2.20 रुपये प्रति शेयर थी, जबकि 22 अप्रैल 2005 को यह 30.75 रुपये का था। 4 जून 2008 को इसकी कीमत 137.10 रुपये पर पहुंच गई थी। 


लेकिन 137.10 रुपये पर पहुंचने के बाद, यह स्टॉक पतन का शिकार हो गया था। निवेशकों का भरोसा इतना टूट गया था कि 27 मार्च 2020 को जेपी पावर के एक शेयर की वैल्यू केवल 50 पैसे रह गई थी। लेकिन फिर इसकी चाल बदल गई और 2023 तक इसकी कीमत 8 रुपये पर पहुंच गई। पिछले एक साल में इसने 24 रुपये का हाई भी देखा। 


जेपी पावर की हिस्सेदारी में प्रमोटर्स का हिस्सा 24 फीसद है, जिसमें से 79.20 फीसद शेयर बंधक हैं। सितंबर तिमाही के मुकाबले विदेशी संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 4.65 पर्सेंट से बढ़कर दिसंबर तिमाही में 5.14 फीसद कर लिया। घरेलू संस्थागत निवेश भी अपनी हिस्सेदारी 1.44 पर्सेंट से बढ़ाकर 1.48 पर्सेंट कर ली है। अन

No comments

Powered by Blogger.