ठेला और सड़क के किनारे दुकान चलाने वालों के लिए आई खुशखबरी, अब बिना पहचान पत्र मिलेगा 10 हजार रुपए का लाभ, जाने पूरे प्रक्रिया

 सड़क और रेहड़ी के किनारे दुकान चलाने वालों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी 


रेहड़ी या पटरी, ठेला - सड़क के किनारे दुकान चलाने वालों के लिए बहुत बड़ा ऐलान हुआ है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ( PM SVANIDHI ) स्कीम से जुड़ा अनुशंसा पत्र ( LOR ) व्यवस्था की शुरुआत की है। आसान शब्द कहा जाए तो जिसके पास पहचान पत्र नहीं हैं अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ ले सकेंगे। आपको बता दें कि सड़क और रेहड़ी के किनारे दुकान चलाने वालों और छोटी मोटी दुकान लगाने वालों को सरकार दे रहे हैं 10,000 का लोन।




सरकार ने लाॅकडाउन को देखते हुए यह स्कीम निकाली है जो रेहड़ी - पटरी सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों को बहुत दुख झेलना पड़ता था जिसके कारण वह उतना पूंजी नहीं लगा पाते थे। लाॅकडाउन अवधि के दौरान कुछ राज्यों शासित क्षेत्रों द्वारा दी गई एकमुश्त सहायता का प्रमाण पत्र या विक्रेता संघो का सदस्यता विवरण अथवा कोई अन्य दस्तावेज या साबित करने के लिए कि वह एक विक्रेता है। इस स्कीम को आप 7 साल के बाद इसे चुका सकते हैं और आप धीरे धीरे कर कर भी इस स्कीम को चुका सकते हैं।




किसे मिलेगा यह योजना का लाभ
  • सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों को।
  • सड़क के किनारे ठेला लगाने वालों को।
  • रेहड़ी के किनारे दुकान चलाने वालों को।
  • पटरी के किनारे दुकान चलाने वालों को।
इस योजना के लिए कितना राशि पास हुई है
  • 5000 करोड़ की राशि पास हुई है।
कितना लोग को मिलेगा यह योजना का लाभ
  • 50 लाख को।



कितना मिलेगा लोन
  • 10 हजार रुपए
इस योजना स्कीम को किस नाम से जाना जाता है
  • PM SVANIDHI Scheme
इसमें क्या क्या दस्तावेज लगेगा
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दो फोटो
  • बैंक में खाता होना चाहिए।



यह योजना का लाभ कब से मिलेगा ?
इस विशेष क्रेडिट स्कीम के तहत 25 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


यहां योजना का लाभ लेने के लिए कहां जाना होगा
  • किसी भी बैंक में संपर्क कर सकते हैं। 
  • नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जाना होगा।
  • CSC केंद्र में संपर्क करना होगा।


इसे भी पढ़ें.....

मोदी सरकार का बड़ा एलान, लॉकडाउन में नौकरी गंवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले 6 महीने तक दे सकती है बेरोजगारी भत्ता 2020



इसे भी पढ़ें.....

राज्य सरकार ने 12वीं के छात्रों को Smartphone बांटने की योजना शुरू की 10वीं या 11वीं पास होना जरुरी है 2020 !!!


8 comments:

  1. gotwo.bajara.basti.272131@gmil.com

    ReplyDelete
  2. Bhai Ji main bhi thela lagata hun Ruth ke kinare Bhai Ji main chat bhandar lagata hun hu

    ReplyDelete
  3. Ma bhi sadak ka kinara durkan lagata hu

    ReplyDelete
  4. मैं सड़क के किनारे ठेला लगाता हूं



    ReplyDelete
  5. हम टेलर में फ्रूट सेल करता हूं

    ReplyDelete
  6. Hm bi talar me fut sel krta ho

    ReplyDelete
  7. Kaise milenge 5000

    ReplyDelete

Powered by Blogger.