राज्य सरकार ने 12वीं के छात्रों को Smartphone बांटने की योजना शुरू की 10वीं या 11वीं पास होना जरुरी है 2020 !!!

स्मार्टफोन (Smartphone) बांटने की योजना

राज्य सरकार : राज्य सरकार ने पंजाब चंडीगढ़ में 6 छात्रों को स्माटफोन सौंपकर 12वीं के 1.74 लाख छात्रों को स्मार्टफोन (Smartphone) मुहैया करने की योजना की शुरुआत की। इसके बारे में जानकारी देते हुए राज सरकार ने बताया कि 26 अन्य जगह पर 20 - 20 छात्रों को स्मार्टफोन बांटे। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरींदर सिंह ने यह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पंजाब स्मार्ट कनेक्ट की योजना की शुरुआत की। योजना के तहत वितरित किया जा रहा स्मार्टफोन एक अच्छा कार्यत्मक फोन है।



राज्य में कांग्रेस के सत्ता आने के 3 साल के अधिक समय के बाद इस स्मार्टफोन बंटने की योजना लागू किया गया। पंजाब में 2017 में हुई विधानसभा चुनाव प्रदेश के युवकों को स्मार्टफोन देना एक मुख्य चुनावी वाद था। राज्य सरकार ने कहा कि स्मार्टफोन की खरीद पर 92 करोड़ रुपिया खर्च किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने बहुत दिन बाद इस ऑफर को लागू किया और सरकारी स्कूल के बच्चे को यह लाभ मिल सके और किसी भी चीज को इस स्मार्टफोन के जरिए लाभ ले सकें।


                    
किसे मिलेगा यह लाभ
  • 12वीं कक्षा होना चाहिएं।
  • सरकारी स्कूल के बच्चे होने चाहिएं।
  • स्टूडेंट होना चाहिएं।
इतने छात्रों को मिल गया लाभ
  • 1,74,015 छात्रों को
कौन जाति को मिलेगा यह लाभ
  • 94,832 अनुसूचित जाति के है।
  • 36,555 ओबीसी जाति के हैं।
इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
  • 10वीं  या 11वीं कक्षा पास होने चाहिएं।
  • 10वीं  या 11वीं कक्षा का एडमिट कार्ड होने चाहिएं।
  • 10वीं  या 11वीं कक्षा की रिजल्ट होनी चाहिएं।
  • आधार कार्ड होना चाहिएं।



यह कब से मिलेगा ?
यह योजना का प्रथम चरण है जो नवंबर 2020 तक पूरा होगा।


इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसका फॉर्म नवंबर तक आ जाएगा और आप नीचे कमेंट कर के अपने स्कूल का नाम और 10वीं  या 11वीं कितना % आया है वह जरूर लिखें।
 
 
 इसे भी पढ़े............
 
 
 

6 comments:

  1. 10th 8.8 cgpa dolphin public school muzaffarpur bihar 842002
    12th 63% dr.jagnnath mishra collage

    ReplyDelete
  2. Govt.high school badokhar bujurg (Banda)
    Name Neeraj Kumar
    70.6%

    ReplyDelete
  3. Gov.high school brohnibar tarapur (Bihar) name.pritam Kumar Singh
    70

    ReplyDelete
  4. Gds.high schoolsudhasukh kurri kupa firozabad.Name chhaviram 63%

    ReplyDelete
  5. G.H.S mithanpura haryana name . anita 10th pass 80%

    ReplyDelete

Powered by Blogger.