हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 5

(101) निम्न मे कौन सी भाषा भारत की प्रथम देशभाषा है ? 
(A)पंजाबी
(B)संस्कृत
(C)हिंदी
(D) पालि
उत्तर (D)  

(102) भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ? 
(A)343-351 तक
 (B) 434-315 तक
 (C) 443-135 तक
 (D)334-153 तक 
उत्तर (A)  

(103) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ? 
(A)संघ की राजभाषा
 (B)उच्चतम न्यालय की भाषा
 (C) पत्राचार की भाषा
 (D)हिन्दी के विकास के लिए निदेश 
उत्तर (D)  

(104) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सौराष्ट्री
(B)ब्राह्मी
 (C)गुरूमुखी
 (D) देवनागरी 
उत्तर (D)  

(105) प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ?
(A)दस
 (B)चार
 (C)दो
 (D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (C) 

 (106) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
 (A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा
(D)जाति 
उत्तर (A)  

(107) निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?
(A)ग, घ
 (B)द, ध
 (C)ब, भ
 (D)ढ़, ण 
उत्तर (A)  

(108) 'दूध का दूध पानी का पानी' लोकोक्तियाँ का अर्थ बताइए ?
(A)सही निर्णय
 (B)कपटपूर्ण आचरण
 (C)(A) और (B) दोनों
 (D)इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A)  

(109) धातु के कितने भेद होते है?
 (A)5
 (B)9
(C)2
(D)6 
उत्तर (C)  

(110) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।
(A) बोलकर
 (B) लिखकर
 (C) (A) और (B) दोनों
 (D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B)  

(111) इनमें से लिंग के भेद कौन सी है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)नपुंसकलिंग
 (D)इनमें से सभी 
उत्तर (D)  

(112) इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)आत्मपुरुष
(B)एकतारा
 (C)इकलौता
(D)निर्दोष 
उत्तर (B)  

(113) 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्त
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ 
उत्तर (A)  

(114) दाँत का उच्चारण स्थान क्या है ?
 (A)नाक
(B)कण्ठ
(C)ओष्ठ
 (D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A)  

(115) इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ? 
(A)जातिवाचक
(B)व्यक्तिवाचक
(C)भाववाचक
 (D)इनमें से सभी 
उत्तर (D) 

 (116) निम्न मे से दन्तय ध्वनि कौन सी है ?
(A)प, फ
(B)क, ख
(C)त, थ
(D) च, छ 
उत्तर (C)  

(117) इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?
 (A)आम
(B)घोटक
(C)सूचि
 (D)गोमल 
उत्तर (A)  

(118) 'स्वार्थी होना' इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?
(A)अपनी खिचड़ी अलग पकाना
 (B)आँच न आने देना
 (C) आसन डोलना
 (D)आसमान टूट पड़ना 
उत्तर (A)  

(119) 'गिरीश' में कौन सा संधि है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
 (D) वृद्धि संधि 
उत्तर (A)  

(120) इनमें से रस के कौन सा भेद है ?
 (A) रूपक
 (B) उल्लेख
 (C) करुण
 (D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (C)  

(121)पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है-
(A)कन्नौजी-अवधी
 (B)बज्र-बघेली
 (C)छत्तीसगढ़ी-बांगरू
 (D)खड़ी बोली-बुंदेली 
उत्तर (D) 

 (122) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द 'योगरूढ़' है ?
(A)पवित्र
 (B)कुशल
 (C)विनिमय
 (D)जलज 
उत्तर (D)  

(123) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?
(A)लेखक
 (B)पुस्तक
 (C)विद्यालय
 (D)योगी 
उत्तर (C)  

(124) हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है-
(A)32
 (B)34
 (C)33
 (D)36 
उत्तर (C) 

 (125) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?
(A)द्वन्द्व
 (B) बहुव्रीहि
 (C)तत्पुरुष
 (D) द्विगु 
उत्तर (B)  


No comments

Powered by Blogger.