हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 6

हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 6


(126) वर्ष 1955 ई० में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-
(A)बी० जी० खेर
 (B)सुनीति कुमार चटर्जी
 (C)जी० बी० पंत
 (D) पी० सुब्बोरोयान
उत्तर (A)

(127) हिन्दी की आदि जननी है-
(A)संस्कृत
 (B)पालि
 (C)प्राकृत
 (D) अपभ्रंश
उत्तर (A)

(128) निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है ?
(A)मराठी
 (B)गुजराती
 (C)मलयालम
 (D)हिन्दी
उत्तर (C)

(129) निम्नलिखित में से कौन अयोगवाह है ?
(A)विसर्ग
 (B)महाप्राण
 (C)संयुक्त व्यंजन
 (D)अल्पप्राण
उत्तर (A)

(130) द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)अन्वय
 (B) दिन-रात
 (C)चतुरानन
 (D) त्रिभुवन
उत्तर (D)

(131) निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए-
 (A)आजीवन
 (B) भूदान
 (C)सप्ताह
 (D) पुरुषसिंह
उत्तर (C)

(132) परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?
 (A)तत्सम
 (B)तद्भव
 (C)देशज
 (D)विदेशज
उत्तर  (A)  (133)वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है-
(A)अवधी
 (B) ब्रजभाषा
 (C) खड़ी बोली
 (D)देवनागिरी
उत्तर (C)

(134) अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ?
(A)शारदा लिपि
 (B) खरोष्ठी लिपि
 (C) कुटिल लिपि
 (D)ब्राह्मी लिपि
उत्तर (D)

 (135) निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागिरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)गुजराती
 (B) उड़िया
 (C) मराठी
 (D)सिंधी
उत्तर (C)

(136) निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?
 (A)कन्नौजी
 (B) बांगरू
 (C) अवधी
 (D) तेलुगू
उत्तर (D)

(137) 'तितली' उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) अज्ञेय
 (B) जयशंकर प्रसाद
 (C) प्रेमचंद
 (D) मोहन राकेश
उत्तर (B)

(138) इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?
(A) प्राण
 (B)भष्म
 (C)हिंदु
 (D)चिन्ह
उत्तर (A)

(139)'कान कतरना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)बहुत तेज दौड़ना
 (B)बहुत चालाक होना
 (C) सोच-विचार में पड़ना
 (D)बहुत आदर करना
उत्तर (B)

(140) इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?
(A)पेड़ से फल गिरा।
(B)मैंने हरि को बुलाया।
 (C)लड़का पेड़ से गिरा।
(D)हरि मोहन को रूपये देता है।
उत्तर (B)

(141) इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?
 (A),
(B)।
(C)-
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)

 (142) इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ? (
A)लम्बाई
(B)श्याम
(C)घर
 (D)सभा
उत्तर (A)

(143) उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजनों के कितने भेद है ?
(A)चार
 (B)दो (
C)पाँच
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

(144) भाषा के कितने रूप होते है ?
 (A)एक
(B)दो
(C) चार
(D)सात
उत्तर (B)

(145) उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजनों के कितने भेद है ?
 (A)चार
 (B)दो
(C)पाँच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

 (146) संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है?
(A)दो (
B)तीन
 (C)पाँच
(D) आठ
उत्तर (B)

(147) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण है?
(A)वहाँ
 (B)यहाँ
(C)कल
(D)आज का
उत्तर (D)

(148) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं?
(A) जापान
(B) गुणी
(C)दान
(D) जाति
उत्तर (B)

(149) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
 (B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होठों
उत्तर  (D)

(150) व्याकरण भाषा के बताता है।
(A) नियम
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)  

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. https://www.raimbocybersolution.co.in
    bank job here

    ReplyDelete

Powered by Blogger.