Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (प्रधान मंत्री उज्जवला) प्रधानमंत्री उज्वला योजना कैसे अप्लाई करे सिर्फ 2 मिनट में भरे आवेदन पूरी जानकारी हिंदी में

 प्रधानमंत्री उज्वला योजना

गैस (एलपीजी (LPG) गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए परंपरागत रूप से लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्‍वच्‍छ रखने में मदद मिलती है.

किसे मिल सकता है प्रधानमंत्री उज्वला योजना का लाभ?
PMUY में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें PMUY का लाभ मिल सकता है. इस PMUY के तहत कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है.

इसे भी पढ़ें: क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना, कैसे उठायें इसका लाभ?

PMUY से लोगों को क्या लाभ मिलेंगे?

  • शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार
  • अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण
  • खाने पर धुएं के असर से मृत्‍यु में कमी
  • छोटे बच्‍चों में स्‍वास्‍थ्‍य समस्या से छुटकारा


PMUY के लिए कैसे करें आवेदन?

  1. PMUY के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको KyC फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा.
  2. PMUY में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्‍तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है.
  3. आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का.

कहां से मिलेगा PMUY का फॉर्म?PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.
 


PMUY के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
  1. पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड
  2. बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
  3. फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
  4. पासपोर्ट साइज की फोटो
  5. राशन कार्ड की कॉपी
  6. राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
  7. LIC पालिसी, बैंक स्टेटमेंट
  8. BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट

PMUY के लिए अन्य जरूरी बातें
  • आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए.
  • आवेदक महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से कम ना हो.
  • महिला बीपीएल (BPL) परिवार से ही होनी चाहिए.
  • महिला का एक बचत खाता किसी राष्‍ट्रीय बैंक में होना अनिवार्य है.
  • आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: BPL राशन कार्ड कैसे अप्लाई करे

हर परिवार को PMUY में 1,600 रुपये की सहायता
भारत सरकार PMUY में हर योग्य बीपीएल परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत PMUY में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. यह रकम LPG गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होगी.

इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को अदा करने के लिए किस्‍त (EMI) की सुविधा भी दी जा सकती है. 

Ujjwala-application-KYC-Form   Click Here 
सरकारी योजना से जुड़े हर प्रकार की खबर रोजाना देखने जे लिए यहाँ click करे यहां क्लिक करें

18 comments:

  1. Lpg ujjaval me grahak ko milta kya kya jaise silender chulha wagera....

    ReplyDelete
  2. Sir, humein avi tak nahi mil paa raha he yeh yojna, humein bataya gaya ki yeh yojna kaa samay khatam ho chuka

    ReplyDelete
  3. Sir m widow hu kya m abi 2020 me ujjwla yojna ka labh le skti hu plzzz ansr me sir

    ReplyDelete
  4. Hlo sir m widow hu kya mujhe is yojna ka labh le skti hu

    ReplyDelete
  5. Sir mujhe b abhi tak nhi mila mujhe Hindi nhi ati padhne plz English main dalo link

    ReplyDelete
  6. शिवकुमार पनिका ग्राम अंधियरिया पोस्ट पुरैल पचायत कटदहा जिला सिगरौली मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  7. 9014482107priya mridha

    ReplyDelete

Powered by Blogger.