हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 9

हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 9


(201) 'बघेली' बोली का संबंध किस उपभाषा से है ?
(A)राजस्थानी
 (B)पूर्वी हिन्दी
 (C)बिहारी
 (D)पश्चिमी
उत्तर (B)

(202)हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-
(A)पूर्वी हिन्दी
 (B) पश्चिमी हिन्दी
 (C) पहाड़ी हिन्दी
 (D)राजस्थानी हिन्दी
उत्तर (A)

(203)निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?
(A)खड़ी बोली
 (B) ब्रजभाषा
 (C) अवधी
 (D)पालि
उत्तर (D)

(204) हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार कौन है ?
 (A)प्रेमचंद
 (B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
 (C) जायसी
 (D) मोहन राकेश
उत्तर  (A)

(205) 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है-
(A)पंजाबी
 (B) मराठी
 (C) गुजराती
 (D)पुरानी बांग्ला
उत्तर (D)

(206) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
 (A)गुरुमुखी
 (B) ब्राह्मी
 (C) देवनागिरी
 (D)सौराष्ट्री
उत्तर (C)

(207) 'ब्रजभाषा' है-
(A)पूर्वी हिन्दी
 (B)पश्चिमी हिन्दी
 (C) बिहारी हिन्दी
 (D)पहाड़ी हिन्दी
उत्तर (B)

(208) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) उज्ज्वल
 (B)निश्चल
 (C) राजेन्द्र
 (D)दुर्गम
उत्तर (B)

(209) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
 (A) बहुत
 (B)प्रणालि
 (C)बल्कि
 (D)उपयोग
उत्तर (B)

 (210) पेंसिल शब्द (Gender) है ?
(A)पुंलिंग
 (B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग
 (D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

(211) तालव्य व्यंजन है-
(A)च, छ, ज, झ
 (B)ट, ठ, ड, ढ
 (C)त, थ, द, ध
 (D)प, फ, ब, भ
उत्तर (A)

(212) अर्थ के अनुसार संयुक्त क्रिया के कितने भेद होते है?
(A)99
 (B)90
 (C)80
 (D)97
उत्तर (A)

(213) 'व' का उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्तोष्ठ
 (B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
उत्तर (A)

(214) स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?
(A)रूढ़
 (B)यौगिक
 (C)योगरूढ़
 (D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

(215) इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?
(A)गिलास
(B)अदालत
 (C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)

(216) 'व' का उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्तोष्ठ
 (B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
उत्तर (A)

(217) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
 (A)अपमानित
(B) नियमित
 (C)वार्षिक
(D)अपमान
उत्तर (D)

(218) पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
 (B) कण्ठ
 (C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
उत्तर (C)

(219) इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है?
(A)काली
 (B)बड़ा
(C)ऐसा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)

(220) 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्त
 (B)मूर्धा
(C)तालु
 (D) कण्ठ
उत्तर (A)

(221) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द सही है ?
 (A)अंश- हिस्सा
 (B)उपकार- भलाई
 (C)कुल- किनारा
 (D)तरंग- घोड़ा
उत्तर (B)

(222) भाषा-निर्माण की इकाइयों का सही अनुक्रम है-
(A)शब्द, ध्वनि, वाक्य, पद
 (B)शब्द, वाक्य, ध्वनि, पद
 (C)पद, वाक्य, ध्वनि, शब्द
 (D)ध्वनि, शब्द, पद, वाक्य
उत्तर (D)

 (223) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है-
(A) सुसुप्ति
 (B)सुसप्ति
 (C)सुषप्ति
 (D)सुषुप्ति
उत्तर (D)

(224) परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) विसर्ग संधि
 (B)गुण संधि
 (C) वृद्धि संधि
 (D)यण संधि
उत्तर (B)

(225) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-
 (A)सुयोग
 (B)विदेश
 (C)अत्यधिक
 (D) सुरेश
उत्तर (D)  

1 comment:

Powered by Blogger.