हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 4

हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न hindi grammar set 4


(76) 'मगही' किस उपभाषा की बोली है ?
(A)राजस्थानी
 (B)पश्चिमी हिन्दी
 (C) पूर्वी हिन्दी
 (D)बिहारी
उत्तर (D)

(77)  धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
 (D)6
उत्तर (C)

(78)अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है-
(A)बांगरू
(B)बघेली
 (C)बज्रभाषा
 (D)भोजपुरी
उत्तर (B)

(79) कौन सा भाषा मध्यदेश की प्रमुख भाषा थी ?
(A)मागधी
 (B)पैशाची
(C)शौरसेनी
(D)अर्द्धमागधी
उत्तर (A)


(80) दिगम्बर में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A) व्यंजन संधि
 (B)स्वर संधि
 (C) विसर्ग संधि
 (D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)

(81) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ताम्र
 (B)उचारण
 (C)इतयादि
 (D)मुहँ
उत्तर (A)

(82) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)

(83) किसमें सही सामासिक पद है ?
(A)पुरुषधन्वी
 (B) दिवारात्रि
 (C)त्रिलोकी
 (D) मंत्रिपरिषद
उत्तर (C)

(84) इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?
(A) शब्दालंकार
 (B) छेकानुप्रास
 (C) लाटानुप्रास
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)


 (85) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
 (D) मूर्धा
उत्तर (D)

 (86) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
(A) सात
(B) आठ
 (C) चार
(D)पाँच
उत्तर (C)

(87) कौन सी भाषा इस देश की पुरानी है ?
(A)हिंदी
 (B)संस्कृत
(C) मराठी
(D)अँग्रेजी
उत्तर (B)

(88) श कौन सा व्यंजन है ?
(A)अन्तःस्थ व्यंजन
(B)उष्म व्यंजन
 (C)स्पर्श व्यंजन
(D)संयुक्त व्यंजन
उत्तर (B)

(89) जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?
(A)संगम
 (B) ग्रामीण
 (C) सम्मेलन
 (D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)

(90) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?
(A)द्विगु
 (B) द्वन्द्व
 (C)कर्मधारय
 (D) तत्पुरुष
उत्तर (C)

(91) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)पीताम्बर
 (B) नेत्रहीन
 (C)चौराहा
 (D) रुपया-पैसा
उत्तर (D)

(92) निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(A)क्ष
 (B)ष
 (C)त्र
 (D)ज्ञ
उत्तर (B)

(93) निम्नलिखित में से उच्चारण स्थान के आधार पर कंठ से लेकर मुख विवर में उच्चरित व्यंजन ध्वनियों का सही अनुक्रम है-
(A)कण्ठ्य, तालव्य, वत्स्र्य, दंत्य, ओष्ठ्य
 (B)तालव्य, कण्ठ्य, ओष्ठ्य, दंत्य, वत्स्र्य
(C)दंत्य, ओष्ठ्य, कण्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य
 (D)ओष्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य, कण्ठ्य, दंत्य
उत्तर (A)

(94) दिए गए शब्दों में शुद्ध शब्द क्या है ?
(A) संपूर्ण
 (B)संपूर्ण
 (C)सपूर्ण
 (D)सर्म्पूण
उत्तर (B)


(95) स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है
 (A) व्यंजन संधि
 (B) यण संधि
 (C) दीर्घ संधि
 (D)वृद्धि संधि
उत्तर (B)

(96 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव
 (B)नरेन्द्र
 (C)सज्जन
 (D)सदैव
उत्तर (A)


(97) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार
 (B)आहार
 (C) उदार
 (D)उद्धार
उत्तर (D)

 (98) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
 (B)अयादि संधि
 (C) यण संधि
 (D)दीर्घ संधि
उत्तर (C)

 (99) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A)सम्
 (B)सन्
(C)सम्स
 (D)सन्स
उत्तर  (A)


(100) भारत की राष्ट्रभाषा है।
 (A)उर्दू
(B) हिंदी
(C) अँग्रेजी
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) 

No comments

Powered by Blogger.