Railway constable and si syllabus in hindi

Railway constable and si syllabus in hindi

नमस्कार दोस्तो आज के इस article में हम बात करने वाले है RPF के constable और SI के syllabus के बारे में । इस आर्टिकल में मैं आपको complete syllabus बताऊंगा बिल्कुल हिंदी में तो चलिए देखते है सिलेबस के बारे में ।

RPF constable and si syllabus in hindi
तो दोस्तो सबसे पहले मैं आपको बता दु की एग्जाम जो होगा ऑन लाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) ली जाएगी । शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET ) एवं शारीरिक माप जाँच ( PMT ) तथा दस्तावेजो का सत्यापन (DV) किया जाएगा ।

 कितने भाषा मे एग्जाम आप दे सकते हैं ?
आपके पास निम्नलिखित विकल्प हैं जिनमे से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं -
  • हिंदी   
  • अंग्रेजी   
  • उर्दू   
  • तमिल   
  • तेलगु   
  • कोंकणी   
  • मलयालम   
  • कन्नड़  
  •  मराठी   
  • बंगाली   
  • ओड़िया   
  • गुजराती  
  •  असमिया  
  •  मणिपुरी  
  •  पंजाबी


परीक्षा का स्तर क्या होगा ?
परीक्षा का स्तर दसवीं / मैट्रिक का होगा ।

एक सही उत्तर के लिए कितने अंक मिलेगें ?
अभ्यार्थी को एक सही उत्तर देने पर 01 अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए  1/3 अंक काटा जाएगा । उत्तर न दिए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नही काटा जाएगा और न ही अंक मिलेगा ।

कितना प्रतिशत अंक लाना है एग्जाम में ?
CBT परीक्षा में 35% तथा अनु. जा. एवम अनु. जन. जा. अभ्यर्थी के लिए 30% अंक लाना आवश्यक है ?


  •  एग्जाम जो होगा 90 मिनट का होगा तथा 120 प्रश्न होंगे तथा 120 अंको के होंगे ।


subject के अनुसार किस प्रकार अंको का विभाजन होगा ?

  •  सामान्य ज्ञान से 50 अंक के प्रश्न अर्थात सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न आएंगे ।
  • अंक गणित से 35 अंक अर्थात 35 प्रश्न इससे पूछे जाएंगे ।
  • सामान्य बुद्धि और तर्क से 35 अंक के प्रश्न अर्थात 35 प्रश्न पूछे जाएंगे ।


  • चरण दूसरा में आपका शारीरिक दक्षता (PET) एवं शारीरिक माप (PMT) होगा
  • चरण तीसरा में आपका दस्तावेज सत्यापन होगा (DV)


अब चलिए इन सभी के बारे में और भी विस्तार से जानते हैं 
सामान्य ज्ञान :  इससे निम्नलिखित टॉपिक पर प्रश्न एग्जाम में आएगा -

  • भारतीय इतिहास
  • कला और संस्कृति
  • भूगोल 
  • अर्थशास्त्र
  • समान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • खेल


  • समान्य विज्ञान


अंकगणित से निम्नलिखित टॉपिक पर प्रश्न आएंगे:- 
संख्याओं

  • पूर्ण संख्याओं
  • दशमलव और अंशों और संख्याओं
  • मौलिक अंकगणितीय परिचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • तालिका और ग्राफ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात


सामान्य बुद्धि और तर्क से निम्नलिखित topic पर प्रश्न आएंगे :

  • समानता
  • समानताएं और अंतर
  • स्थानिक दृष्टा
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या निवारण विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेने
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव अवलोकन
  • रिश्ते की अवधारणाओं
  • अंकगणितीय त्रक
  • मौखिक और आकृति  वर्गीकरण
  • अंकगणित पर प्रश्न संख्या श्रृंखला
  • गैर मौखिक श्रृंखला कोडिंग और डिकोडिंग
  • स्टेटमेंट निष्कर्ष
  • शब्दावली तर्क आदि


शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक माप :

  • CBT में अभ्यर्थियों के योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को PET और PMT क्षेत्रीय रेलवे/आरपीएसएफ के समूह में वर्गीकृत कुल रिक्ति के 10 गुण तक बुलाया जाएगा ।



  • कांस्टेबल के लिए पुरषो को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में करना होगा । लंबी कूद 14 फिट करना होगा तथा उची कूद चार फीट करना होगा ।



  • कांस्टेबल के लिए महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड में करना होगा एवम लंबी कूद 9 फिट तथा उची कूद 3 फिट करना होगा



  • 1600/800 की दौड़ में सिर्फ एक बार आपको chance मिलेगा 



  • लंबी कूद और उची कूद के लिए दो बार chance मिलेगा

पूर्व सैनिकों को PET से छूट दी जाएगी लेकिन PMT से गुजरना होगा ।
छाती माप केवल पुरषो का ही होगा

Notification डाउनलोड करने के लिए click करे 

1 comment:

  1. I generally check this kind of article and I found your article which is related to my interest.Railway Recruitment Board Genuinely it is good and instructive information. Thankful to you for sharing an article like this.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.