Jac board class 8 model paper 2019 all subject

Jac board class 8 model paper 2019 all subject

Jac बोर्ड वालो अब आपका इंतजार समाप्त हो गया । झारखंड एकेडमिक कॉउन्सिल ने शनिवार को आठवी कक्षा   के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया । 


मॉडल पेपर फरवरी माह में होने वाली आठवीं बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर अपलोड किया गया है । जैक ने वेबसाइट http://jac.jharkhand.gov.in पर हिंदी, अंग्रेजी , गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय का पहला मॉडल सेट जारी किया है | प्रत्येक विषय के मॉडल प्रश्न पत्र में 20 - 20 बहु वैकल्पिक प्रश्न जारी किए गए हैं | शिक्षा विभाग ने इस प्रश्न पत्र का विद्यार्थियों से नियमित अभ्यास कराने का निर्देश दिया है |
जैक सचिव महेश कुमार सिंह ने बताया कि फरवरी माह से पूर्व प्रत्येक सप्ताह एक एक मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा ।
कुल 5 मॉडल प्रश्न पत्र जारी होंगे इन सभी से चयनित प्रश्न आठवीं बोर्ड में पूछे जाएंगे । 


आठवीं बोर्ड परीक्षा एक ही पाली में 3 घंटे की होगी । 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र  को पढ़ने के लिए अतिरिक्त दिया जाएगा । प्रत्येक विद्यालय का परीक्षा केंद्र उनके। नजदीकी विद्यालय  में होगा । संस्कृत व अन्य स्थानीय भाषा विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया है ।

डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करे




4 comments:

Powered by Blogger.