Top 15 Important reasoning for SSC all exam

Top 15 Important reasoning for SSC all exam


दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपलोगो को कुछ ऐसे reasoning के बारे में बताने वाला हु जो कि SSC के किसी न किसी एग्जाम में पूछा गया है । दोस्तो अगर आप एसएससी के तैयारी कर रहे है तो आपको इस रीजनिंग को ध्यान में रखना चाहिए ।
 सबसे पहले में आपको बता दु की यब रीजनिंग ssc DEO परीक्षा में पूछा गया है । तो अगर आप इनसभी को बनाते है तो आपके पास एक आईडिया आ जायेगा कि किस प्रकार का रीजनिंग आता है

नीचे प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित पद को लिखे
1). अनाज : गोदाम : : जल :  ?
a). पेय
b). बांध
c). नहर
d). नदी

Ans. b). बांध 
 जिस तरह आनाज को गोदाम में एकत्र किया जाता है , उसी तरह जल को बांध में एकत्र किया जाता है ।

2). मछली : गलफड़ा : : मानव : ?
a). कान
b). आंख
c). फेफड़ा
d). नाक

Ans. c). फेफड़ा
 जिस तरह मछली गलफड़े से सांस लेता है , उसी तरह मानव फेफड़ो से सांस लेता है ।

3). मिस्त्री : स्पैनर : : बढ़ई : ?
a). पेड़
b). लकड़ी
c). फर्नीचर
d). आरी

Ans. d).
जिस तरह मिस्त्री का औजार स्पैनर है , उसी तरह बढ़ई का औजार आरी है ।

4). 15 : 220 : : 25 : ?
a). 600
b). 620
c). 625
d). 650

Ans. b). 620

5). 16 : 49 : : 100 : ?
a). 85
b). 121
c). 144
d). 169

Ans. d). 169

6). DMVE : ? : : HQZI : JSBK
a). GOXF
b). FOXG
c). GOXG
d). FNWG

Ans. b). FOXG

7). AZBY : CXDW : : HSIR : ?
a). JQKP
b). KPLO
c). YBXC
d). TGSH

Ans. a). JQKP

8). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). RPNL
b). OMKI
c). HFDC
d). ZXVT

Ans. c). HFDC

9). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). बिद्धिमान
b). नियमनिष्ठ
c). मूर्ख
d). व्यापक

Ans. c). मूर्ख
अन्य सभी लगभग समानार्थक शब्द है, जबकि मूर्ख इनसे विपरीत है ।

10). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). जनवरी
b). फरवरी
c). जुलाई
d). दिसंबर

Ans. b). फरवरी
अन्य सभी वैकल्पिक महीने में 31 दिन होते हैं , जबकि फरवरी में 28 या 29 दिन होता है ।

11). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). पुत्र
b). भतीजी
c). पौत्र
d). पौत्री

Ans. b). भतीजी
अन्य सभी एक ही पीढ़ी से संबंधित है , जबकि भतीजी ई से अलग है ।

12). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). MONJK
b). ACAZV
c). GMRGS
d). METEI

Ans. a). MONJK
विकल्प a). को छोड़कर अन्य सभी विकल्पों में दो अक्षर एक समान है ।

13). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). 19
b). 25
c). 16
d). 49

Ans. a). 19
 विकल्प a). को छोड़कर अन्य सभी विकल्पों में वर्ग संख्या है ।

14). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). 6 - 13 - 24
b). 12 - 19 - 30
c). 18 - 25 - 34
d). 24 - 31 - 42

Ans. c). 18 - 25 - 34


15). निम्न विकल्पों में से कौन भिन्न है -
a). 18
b). 27
c). 50
d). 36

Ans. b). 50
विकल्प c). को छोड़कर सभी विकल्पों के अंकों का योग 9 है और सभी 9 से विभाजित है ।

1 comment:

Powered by Blogger.