Top 15 general knowledge for railway SI and constable job

Top 15 general knowledge for railway job

दोस्तो रेलवे के किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे है आप तो सबसे पहले आपको रेलवे से जितने gk बनते है उनको याद करना बहुत जरूरी है । नीचे मैंने कुछ रेलवे से संबंधित नीचे gk दिया हु आप इसे अवश्य याद करें -

1). भारत मे प्रथम रेलवे लाइन कब बिछाई गई थी ?
a). 1835 ई.
b). 1851 ई.
c). 1853 ई.
d). 1854 ई.
Ans.  c). 1853 ई.
2). भारत मे प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहाँ हुआ था ?
a). मुम्बई से थाणे
b). हावड़ा से सेरामपुर
c). चेन्नई से गुंटूर
d). दिल्ली और आगरा
Ans. a). मुम्बई से थाणे
3). भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है ?
a). 6
b). 9
c). 16
d). 17
Ans. d). 17
4). भारतीय रेलवे किस प्रकार के रेलवे लाइन का प्रयोग करती है ?
a).ब्राड गेज
b). मीटर गेज
c). नैनो गेज
d). इनमे से सभी
Ans. d). इनमे से सभी
5). भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है ?
a). प्रथम
b). द्वितीय
c). तृतीय
d). चतुर्थ
Ans. a). प्रथम
6). विश्व मे भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है  ?
a). दूसरी
b). तीसरी
c). चौथी
d). पांचवी
Ans. c). चौथी
7). भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होता है ?
a). यात्री किराये से
b). माल ढुलाई से
c). पथ कर से
d). यात्री कर से
Ans. b). माल ढुलाई से
8). भारत एवं पाकिस्तान के मध्य चलने वाली 'समझौते एक्सप्रेस' चलती है -
a). दिल्ली लाहौर के बीच
b). अमृतसर लाहौर के बीच
c). अटारी लाहौर के बीच
d). अटारी करांची के बीच
Ans. c). अटारी लाहौर के बीच
9). कोंकण रेलवे जोड़ता है ?
a). मुम्बई से मनमाड को
b). रोहा से मंगलुरु को
c). मंगलुरु से कोच्चि को
d). मुम्बई से पुणे को
Ans.  b). रोहा से मंगलुरु को
10). विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहाँ है ?
a). मास्को में
b). न्यूयार्क में
c). गोरखपुर में
d). टोरंटो में
Ans. c). गोरखपुर में
11). भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है ?
a). त्रिपुरा
b). सिक्किम
c). अरुणाचल प्रदेश
d). मिजोरम
Ans. b). सिक्किम
12). विश्व मे सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है ?
a). चीन
b). द. कोरिया
c). स्विट्जरलैंड
d). फ्रांस
Ans. a). चीन
13). कोंकण रेलमार्ग नही जोड़ता है -
a). बेलगाम को
b). मडगाँव को
c). रत्नागिरी को
d). यद्द्पि को
Ans. a). बेलगाम को
14). बिना विराम चलनेवाली पहली वातानुकूलित रेलगाड़ी दुरंतो निम्नलिखित में से किस स्थानों के बीच चलाई गई ?
a). सियालदह - नई दिल्ली
b). मुम्बई - हावड़ा
c). बंगलुरु - हावड़ा
d). चेन्नई - नई दिल्ली
Ans. सियालदह - नई दिल्ली
15). रेल किराये भाड़े पर सुझाव देने के लिए कौन से समिति गठित की गई थी ?
a). नंजुंदप्पा समिति
b). रेखी समिति
c). राकेश मोहन समिति
d).सरकारिया समिति
Ans. a). नंजुंदप्पा समिति

No comments

Powered by Blogger.