Current affairs 16 november 2018 in hindi today current affairs

Current affairs 16 november 2018 in hindi today current affairs


Our website is only for job preparation ,current affairs, our website provide everyday current affairs. In this website you can easily download today current affairs in hindi. Our team publish day by day current affairs in hindi which you can easily download in pdf file.

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते हैं हमारी टीम प्रतिदिन मेहनत कर रही है आपलोगो को आगे बढ़ाने के लिए
हमारी वेबसाइट पर हर दिन आपको कर्रेंट अफेयर्स का question paper मिलेगा जिसको आप याद करके अपने exam में आसानी से सभी कर्रेंट अफेयर्स के question को आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं । हर दिन की तरह आज का भी current affairs को नीचे देख सकते है । अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके के आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

मैं आपलोगो के लिए हर दिन एक pdf file बनाता हूँ जिसे आप अपने मोबाइल में महीनो तक रख सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं

Current affairs 16 november 2018 in hindi today current affairs

1). हाल ही में संचार उपग्रह GSAT-29 कहाँ से लांच किया गया ?
a). ओड़िसा
b). पश्चिम बंगाल
c). गुजरात
d). आन्ध्र प्रदेश
Ans.  d). आन्ध्र प्रदेश

2). हाल ही में कब विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया है ?
a). 12 नवम्बर
b). 14 नवम्बर
c). 13 नवम्बर
d). 15 नवम्बर
Ans. b). 14 नवम्बर

3). 14 नवम्बर से 38 वे भारत अंतराष्ट्रीय व्यापर मेला का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
a). नई दिल्ली
b). जयपुर
c). रांची
d). पटना
Ans. a). नई दिल्ली

4). हाल ही में किस रॉकेट से इसरो ने GSAT - 29 संचार उपग्रह लांच किया ?
a). GSLV MK - 4
b). GSLV MK - 3
c). GSLV MK - 5
d). GSLV MK - 6
Ans. b). GSLV MK - 3

5). हाल ही में 38वा भारत अंतराष्ट्रीय व्यापर मेला कहाँ से शुरू हुआ ?
a). रांची
b). पटना
c). नई - दिल्ली
d). डाल्टनगंज
Ans. c). नई - दिल्ली

6). हाल ही में सरकार ने घोषणा की कि वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा पहली बार पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा फहराने की कौन सी वर्षगाठ के मौके पर 75 रूपये का स्मारक सिक्का जारी करेगी ?
a). 75 वी
b). 76वीं
c). 77वीं
d). 78वीं
Ans. a). 75 वी

7). हाल ही में संसदीय मामलो के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
a). नरेंद्र मोदी
b). सुरेश सिंह तमोर
c). उपेंद्र भुइयां
d). नरेन्द्र सिंह तमोर
Ans. d). नरेन्द्र सिंह तमोर

8).  हाल ही में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
a). डॉ मार्था फेरेल
b). डॉ शर्मा भवानी
c). शेखर वर्मा
d). अरबिन्द तूफानी
Ans. a). डॉ मार्था फेरेल

9). हाल ही में परिवर्तन निदेशालय के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
a). राजीव मिश्र
b). अभय मिश्रा
c). रंजन गोगई
d). संजय मिश्रा
Ans. d). संजय मिश्रा

10). हाल ही में UASG ने किस राज्य के मुख्य मंत्री को पुरुस्कार प्रदान किया गया है ?
a). झारखण्ड
b). राजस्थान
c). महाराष्ट्र
d). उत्तर प्रदेश
Ans. b). राजस्थान


11).  हाल ही में दूसरा स्टार्टअप इंडिया इन्वेस्टमेंट सेमिनार कहाँ आयोजित किया गया है ?
a). लन्दन
b). पेरिस
c). बीजिंग
d). भूटान
Ans. c). बीजिंग

12). हाल ही में मध्यप्रदेश  राज्य के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में किसने शपथ लिया है ?
a). एस के सेठ ने
b). जेके सेठ
c). आरके सेठ
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. a). एस के सेठ ने

13). हाल ही WCO की क्षेत्रीय बैठक कहाँ शुरू हुई है ?
a). जयपुर में
b). रायपुर में
c). पटना में
d). रांची में
Ans. a). जयपुर में

14). हाल ही में UNICEF और किसने यंग चैंपियंस अवार्ड की घोषणा की है ?
a). JIM
b). AIM
c). GIM
d). BHIM
Ans. b). AIM

15). हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने APIX प्रौद्ध्योगिकी को कहाँ लांच किया गया ?
a). सिंगापूर में
b). लन्दन में
c). काठमांडू में
d). बीजिंग
Ans. a). सिंगापूर में

16).  भारत के सबसे अधिक संकुल शहरो के सूचकांक में कौन सा शहर पहला स्थान पर है ?
a). बेंगुलुरु
b). रांची
c). पटना
d). लखनऊ
Ans. a). बेंगुलुरु

17). 2019 के आम चुनावों के लिए युवाओं में रुची उत्पन्न करने के लिए ट्विटर ने कौन सी पहल शुरू की है ?
a). #Power  of 18
b). #power of 21
c). #power of 22
d). #power of 35
Ans. a). #Power  of 18

18).  हाल ही में किस भारतीय पत्रकार ने "लन्दन प्रेस फ्रीडम अवार्ड फॉर करेज " जीता ?
a). स्वाती चतुर्वेदी
b). अमिषदेवगन
c). अनुराग भट्ट
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. a). स्वाती चतुर्वेदी

19). केन्द्रीय संसदीय कार्य और रसायन व् उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद किसे रसायन व् उर्वरक मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी डी गई है ?
a). हार्दिक मौर्या
b). सदानंद गौड़ा
c). राजीव मेहता
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. b). सदानंद गौड़ा 

20). हाल ही में जारी " यंग इंडिया एंड वर्क " नमक रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत भारतीय युवाओं को सरकार द्वारा चलाई गई कौसल विकास योजना में रूचि है ?
a). 76 %
b). 80%
c). 90%
d). 100%
Ans. a). 76%

21). हाल ही केंद्र सरकार ने किस राज्य के आठ उग्रवादी समूहों पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है ?
a).  मणिपुर
b). मध्य प्रदेश
c). झारखण्ड
d). बिहार
Ans. a). बिहार 

22). विश्व आर्थिक मंच ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल की दो दिवसीय वार्षिक बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है ?
a). दुबई में
b). लन्दन में
c). पटना में
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. a). दुबई 

23). 6 वे पूर्वोत्तर युवा उत्सव की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा ?
a). त्रिपुरा
b). मिजोरम
c). बिहार
d). झारखण्ड
Ans. a). त्रिपुरा 

24). हाल ही में कहाँ पर 7 वी क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी मंत्रिस्तरीय बैठक समाप्त हुई ?
a). सिंगापूर
b). लन्दन
c). पटना
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. a). सिंगापूर 

25). अमेरिका के इतिहास में पहली बार white house पर किस न्यूज़ चैनल ने मुकदमा दायर किया है ?
a). CNN
b). BBC
c). ABC
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. a). CNN


26). भारत और जापान के बीच हाल ही में किस नाम से
 आयोजित संयुक्त युद्ध अभ्यास का समापन हुआ है?
a). सुपर सेवर
b). वी एंड ऑल
c). हेट्स ऑफ
d). धर्म गार्डियन
Ans. d. धर्म गार्डियन

27). हाल ही में चर्चा में आये चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम है जिसके चलते तमिलनाडु में हाई अलर्ट घोषित किया गया है?
a). रुस्तम
b). गज
c). टोनी
d). कहर
Ans. b. गज

28). 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया जा रहा है?
a). हरियाणा
b). कर्नाटक
c) दिल्ली
d). महाराष्ट्र
Ans. c). दिल्ली

29). मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएनजी ग्रुप ने किस बैंक में बाकी अपनी करीब 7,200 करोड़ रुपये मूल्य की हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है?
a). एचडीएफसी
b). कोटक महिंद्रा बैंक
c).  केनरा बैंक
d). एक्सिस बैंक
Ans. b. कोटक महिंद्रा बैंक

30). भारतीय रेलवे ने देश के कितने व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है?
a). 28
b). 40
c). 60
d).75
Ans. d. 75

31). जी-7 देशों में कौन सा पहला ऐसा देश है जिसके केंद्रीय बैंक की संपत्ति देश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है?
a). भारत
b). ब्राज़ील
c). जापान
d). इंडोनेशिया
Ans. c). जापान

32). उत्तर पूर्वी राज्यों की समीक्षा बैठक में सभी उत्तर पूर्वी राज्यों को खुले में शौच से मुक्त करने की समयसीमा क्या तय की गई है?
a). दिसंबर 2019
b). अक्टूबर 2019
c). जून 2019
d). दिसंबर 2018
Ans. d. दिसंबर 2018

33). भारत द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये जीसैट-29 उपग्रह को किस सबसे वजनी रॉकेट की सहायता से छोड़ा गया है?
a). जीएसएलवी-एमके 2
b). जीएसएलवी-2के
c). जीएसएलवी-आईएसटी
d). जीएसएलवी-पीके 3
Ans. a). जीएसएलवी-एमके 2

34). हाल ही में रामायण सर्किट पर चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस को किस स्थान से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया?
a) आगरा जंक्शन
b). सफदरजंग स्टेशन
c).नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
d). प्रयागराज जंक्शन
Ans.  b). सफदरजंग स्टेशन

Current affairs 16 november 2018 in hindi today current affairs


Download करने की लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

Click Here to Download

दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा बताए गए current affairs से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप जरूर इसको अपने मित्रों के पास शेयर करे । आपके जितने भी दोस्त हैं उनसभी को इस वेबसाइट के बारे में  बताएं ताकि उनलोग भी आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं । दोस्तों इस वेबसाइट पर जितने भी current affairs आपको मिलेंगे वह सभी railway , SSC, Banking,  UPSC, Force, भारत में जितने भी जॉब निकलते हैं उनसभी में पूछे जा सकते  हैं तो जरूर आप इस वेबसाइट पर बने रहें ।


No comments

Powered by Blogger.