राशन कार्ड को लेकर सबसे बड़ी खबर ! मोदी सरकार ने की 5 बड़ी धोषण ! 26 जनवरी 2020 की बड़ी घोषणा

         
मोदी सरकार ने की 5 बड़ी धोषणा 26 जनवरी से




1. बड़ी धोषणा 
20 लाख किसानों ने उठाया 4000 रुपये/- महीने की स्कीम का फायदा !




भारत सरकार . केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुुरू की गई प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना अब तक 20 लाख किसानों नेे रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अंतिम तारीख 1  फरवरी तक लागू है.
प्रधानमंत्री किसान परेंशान योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को 4 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं.
ऐसे में अगर आप ईस योजना को करना चाहते है तो ईसे आप
घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

किसान पेंशन योजना द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी 

     1. पैन कार्ड
     2. आधार कार्ड 
     3. वोटर कार्ड 
     4. बैंक खता आधार Link

2. बड़ी धोषणा 
श्रमिकों की बेटीयों को छात्रवृत्ति राशि मे वृद्धि ! 
12.वीं की छात्राओ को मिलेगा 20 हजार रुपये ! 




भारत सरकार:- राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड ने पंजीकृत श्रमिकों की बेटीयो को मिलाने वाली छात्रवृत्ति राशि बढा दी है.
अब आठवीं कक्षा को पांच की जगह 10 हजार दी जा रही है और 12वी  कक्षा को 10 की जगह 20 हजार दी जा रही है।
प्रदेश सरकार ने अधिसूचना 20 जनवरी को जारी कर दी है। इसकी सूचना मंडी सहित धर्मपुर विकास खंड मे पहुंच चुकी है।  इस बार एक और  फेरबदल किया गया है। 


श्रमिकों की बेटीयों को छात्रवृत्ति राशि के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी 

     1. एडमिट कार्ड
     2. आधार कार्ड 
     3. पासपोर्ट साइज फोटो
     4. बैंक खता आधार Link

3. सबसे बड़ी धोषणा 
एक देश - एक राशन कार्ड बनना शुरू : 1 फरवरी से लागू होगा योजना, जानें कैसे और किसे मिलेगा फायदा ?



भारत सरकार:- राशन कार्ड योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. 1 फरवरी से किसी भी राज्य का राशन कार्ड धारी दूसरे राज्यों में सरकारी रेट पर राशन ले सकेंगे।
सरकार ने इस योजना से 90 करोड़  लोगों को फायदा होगा इस योजना से लोग देश के किसी भी हिस्से से सस्ता राशन ले सकेंगे.

इस योजना से कैसे और किसे मिलेगा फायदा ?

यूपी का राशन कार्ड धारी दिल्ली या  उत्तर प्रदेश और पूरे भारत देश के  रहने वाले है तो वो उसी कार्ड वालो को  सरकारी रेट पर राशन ले सकेगा।

राशन कार्ड का योजना जारी करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी 

     1. राशन कार्ड का फोटोकॉपी
     2. आधार कार्ड का फोटोकॉपी
     3. फोटो 2 पासपोर्ट साइज़ 


एक देश एक राशन कार्ड फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे 

शहरी फॉर्म Click करे 

ग्रामीण फॉर्म Click करे


4. बड़ी धोषणा 
LIC - 1 फरवरी से होने जा रही है बंद,
जीवन आनंद समेत 25 प्लान, बढेंगे प्रीमियम !



भारत सरकार:- LIC  जल्द ही आपके करीब  दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है. जिसमें LIC जीवन आनंद, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य  जैसे लोकप्रिय प्लान भी शामिल है।
खबरों के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी बाॅडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह योजना को 1  फरवरी नए सिरे से लाॅन्च किया जाएगा ।

मुमकिन है कि नहीं योजनाओं पर न सिर्फ रिटर्न कम मिले, बल्कि इसका प्रीमियम भी बढ़ जाएगा  इस वजह से LIC एजेंट ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इस योजनाओं में निवेश करने की सलाह दे रही है।

LIC प्लान को अप्लाई करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी 

     1. एलआईसी फोटोकॉपी
     2. आधार कार्ड 
     3. पासपोर्ट साइज फोटोकॉपी
     4. पैन कार्ड

5. बड़ी धोषणा 
क्या भारत में बंद हो जाएगा Whatapp ? मोदी सरकार बना रही है खुद का App, जानिए कैसे करेंगे काम.



भारत सरकार:- भारत में सोशल मैसेजिंग के लिए  व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे कई ऐप इस्तेमाल किए जाती है | लेकिन इनमें यूज का डाटा कितना सुरक्षित है। यह बड़ा सवाल है इस समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार 1 फरवरी को जल्द ही बड़ा कदम उठाने वाली है।

भारत सरकार अपना खुद का मैसेंजर एप लांच करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मोबाइल ऐप का नाम सरकारी इस्टेंट मैसेजिंग सर्विस रखा जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिम्स को फिलहाल आम जनता के लिए नही लॉन्च किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकारी संस्थाएं कर सकेंगे ।


 6. बड़ी धोषणा 
मुफ्त लैपटॉप योजना लेने के लिए जल्दी ऑनलाइन करे 

Free Laptop Yojana 2019 Scheme Muft Laptop Yojana Online Registration Coming Soon !





लैपटॉप योजना ऑनलाइन पोर्टल में आप सभी का स्वागत है अगर आप लैपटॉप योजना का लाभ लेना चाहते हैं लैपटॉप योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को लैपटॉप सरकार की तरफ से दिया जाएगा जो वार्षिक परीक्षा में 50 परसेंट से ऊपर अधिक अंक अर्जित किए होंगे उन्हीं को दिया जाएगा दसवीं बारहवीं अगर आप पास है या फिर आठवीं पास है तो आपको मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए पात्र माना जाएगा जो छात्र पहले से ही 12वीं पास कर चुके हैं और कॉलेज के पहले वर्ष में दाख़िल हुए हैं वे इस योजना के पात्र हो सकते हैं 10 लाख से ज्यादा लैपटॉप है जो सरकार के बीच वितरित किए जाएंगे इस योजना का बजट अट्ठारह सौ करोड रुपया होगा अगर आप इस योजना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको यहां पर पूरा जानकारी दी जाएगी



 


Name of the scheme pm free laptop scheme 2019
Total budget 1800 crore

Total number of laptop will be distributed 
above 10 lakh 

Education Qualification
10 and 12 class and 8th class pass

Apply Mode  

 

3 comments:

  1. Mujhe ration card or free laptop ka link bhej do mai Delhi se hu.

    ReplyDelete
  2. Get Job alert for Bihar State. Find the job in Bihar State. Latest Bihar Govt Jobs for 10th, Intermediate, Degree Candidates. Search for the Bihar Jobs.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.