SSC all exam important reasoning with answer in hindi

SSC all exam important reasoning with answer in hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में में फिर से एसएससी लेबल के कुछ रीजनिंग को लेकर आया हूँ । नीचे मैंने कुछ रीजनिंग को बताया हु अगर आप इनसभी को बनाते है तो आपको बेसिक जानकारी मिल जाएगी तो जरूर इन सभी को बनाने का प्रयास कीजिये ।

नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है ; जिसमे एक पद लुप्त है । दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुने जो अनुक्रम को पूरा करें
1). Z3a,  W5d,  T8g,  Q12j,  ...?..
a). M16n
b).N17m
c). N16k
d). K17n
Ans. b). N17m

2). DGJ,  FIL,  HKN,  JMP,  ...?...
a). LON
b). LOR
c). LOQ
d). LOM
Ans.b). LOR

3). 321,  301,  ...?..., 181,  21
a). 281
b). 161
c). 241
d). 261
Ans. d). 261

4). 2816, ...?..., 176, 44, 11
a). 704
b). 1408
c). 714
d). 703
Ans. a). 704

5). 1, 5, 12, 57, 121, ...?...
a). 150
b). 176
c). 200
d). 221
Ans. d). 221

6). बच्चों की एक पंक्ति में हरीश बाए से ग्यारहवा है और मंगेश दये से सत्रहवाँ है । यदि वे अपने स्थान बदल लें, तो हरीश बाए से तेरहवाँ होगा , मंगेश की दाये से नई स्थिति निम्नलिखित में से कौन सी होगी ?
a). ग्यारहवीं
b). इक्कीसवीं
c). उन्नीसवीं
d). उन्नतिसवीं
Ans. c). उन्नीसवीं

7). A , B का पुत्र है । B और C बहने हैं । E, C की माता हैं । यदि D, E का पुत्र है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
a). D, A का मामा है ।
b). E, B का भाई है ।
c). D, A का ममेरा भाई है ।
d). इनमे से कोई नही ।
Ans. a). D, A का मामा है ।

8). निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुने, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है -
   CHRYSANTHEMUM
a). REAM
b). TURN
c). MONTH
d). MERCY
Ans. c). MONTH

9). यदि BOMBAY को किसी कूट भाषा मे FSQ  FEC लिखा जाए , तो किस शब्द को कूट भाषा में QCWSVI लिखा जाएगा
a). MANDYA
b). MANDAL
c). MYSORE
d). MYSOER
Ans. c). MYSORE

10). यदि किसी कूट भाषा मे D को चार और READ को 7 लिखा जाता है, तो HEAR को कूट भाषा मे क्या लिखा जाएगा
a). 32
b). 33
c). 7
d). 8
Ans. d). 8

11). नीचे कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किये गए हैं । इसी आधार पर हल न किये गए समीकरण का सही उत्तर दिए गए चार विकल्पों में से छांटे -
72 × 96 = 6927
58 × 87 = 7885
79 = 86 = ?
a). 7689
b). 8976
c). 6897
d). 6978
Ans. c). 6897

12). यदि '÷' का अर्थ '×' है ' - ' का अर्थ ' + ' है '×' का अर्थ ' - ' है, ' + ' का अर्थ '÷' है, तो निम्लनलिखित का मान क्या होगा ?
20 + 4 × 6 - 5 ÷ 7
a). 28
b). 32
c). 34
d). 36
Ans. c). 34

लुप्त संख्या को चुनें
13). 144  (132)  121  64  ( ? )  100
a). 70
b). 80
c). 85
d). 90
Ans. b). 80

14). रॉय 2 किमी पूर्व की ओर चलता है, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर घूमता है और 3 किमी चलता है । फिर वह दक्षिण की ओर घूमता है और 5 किमी चलता है वह फिर पश्चिम की ओर घूमता है और 2 किमी चलता है । अंततः वह उत्तर की ओर घूमता है और 6 किमी चलता है । वह आरंभिक स्थल से किस दिशा में है ?
a). दक्षिण-पश्चिम
b). दक्षिण-पूर्व
c). उत्तर-पश्चिम
d). उत्तर-पूर्व
Ans. c). उत्तर-पश्चिम

15). राणा 10 किमी उत्तर की ओर जाता है, बाये घूमता है और 4 किमी जाता है, फिर दाये घूमता है और 5 किमी जाता है । फिर वह दाई घूमकर 4 किमी और जाता है । अपनी यात्रा शुरू करने के स्थान से कितनी दूर है ।
a). 10 किमी
b). 4 किमी
c). 15 किमी
d). 5 किमी
Ans. c). 15 किमी

No comments

Powered by Blogger.